सम्भल - बैरक में गंदगी देख एसपी ने जताई नाराजगी
सम्भल 23 अक्टूबर (सुनील कुमार/ब्रजपाल). बहजोई में पुलिस अधीक्षक ने थाने के औचक निरीक्षण के दौरान बैरक में गंदगी
देख नाराजगी जताई तथा अभिलेखों के रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
दिये। एसपी ने थाने में
तैनात कर्मचारियों की समस्याएं सुन उनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
रविवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक बालेंदु भूषण अचानक बहजोई थाने जा पहुंचे। उन्हें देख पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने पुलिस क्वार्टर,
रसोईघर का निरीक्षण किया तथा बैरक निरीक्षण के दौरान गंदगी पसरी देख
नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर गंदगी मिलती है तो वह संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध
कार्यवाही करने से नहीं हिचकेंगे। उन्होंने कार्यालय में पहुंच एचसीपी
प्रथम व मौके पर उपस्थित मुंशी के अभिलेखों के अलावा कागजातों का
निरीक्षण किया तथा उनके बेहतर रख-रखाव के निर्देश दिये। तत्पश्चात उन्होंने
थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार सोलंकी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह आने वाले
हर पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं को सुनकर यथाशीघ्र उसका निस्तारण करें। एसपी ने थाने में
तैनात कर्मचारियों की समस्याएं सुन उनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया।