Breaking News

17 अक्‍टूबर को विकलांग करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव

कानपुर 08 अक्‍टूबर 2016 (शीलू शुक्‍ला). राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की जिला कार्यकारणी की एक बैठक आज नाना राव पार्क में सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में आगामी 17 अक्टूबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री आवास के घेराव की तैयारियों की समीक्षा की गयी। बैठक में कानपुर से 10 हजार विकलांगों को मुख्यमंत्री आवास ले जाने का लक्ष्‍य तय किया गया।
तैयारियों की समीक्षा करते हुए विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि कानपुर नगर से अधिक से अधिक संख्या में विकलांग जनों को मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल किया जाए। जनपद कानपुर नगर में विकलांग जनों की संख्या लगभग दो लाख है इसलिए मोहल्ले स्‍तर पर मीटिंग करके विकलांग जनों को अपनी मांगों के संबंध में अवगत कराया जाएगा। जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र वर्मा ने बताया कि कानपुर से 10 हजार विकलांग जनों को मुख्यमंत्री आवास पर ट्रेन व परिवहन निगम की बसों से पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए जनपद स्तर के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है, और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें बराबर आयोजित की जा रही हैं। जितेंद्र वर्मा ने कहा कि कानपुर नगर के हर मोहल्ले में पर्चे बांटने का काम चल रहा है, 10 अक्टूबर से पोस्टर भी हर गली में चिपकाए जाएंगे। बैठक में मुख्य रुप से वीरेंद्र कुमार, अल्पना कुमारी, आर.के तिवारी, जितेंद्र वर्मा, अशोक वर्मा, दिलीप कुमार, संतोष शर्मा, हजारीलाल, इमरती लाल एवं प्रमोद कुमार आदि लोग उपस्थित थे।