Breaking News

कानपुर - दूध लेने जा रही महिला को वैन ने रौंदा

कानपुर 19 अक्टूबर 2016 (मोहित गुप्ता). हंसपुरम इलाके में कल देर रात घर से दूध लेने निकली एक महिला को पीछे से आ रही तेज रफ़्तार वैन ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को स्‍थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार विधनू थाना क्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम निवासी रेलवे कर्मी जगत पाल के परिवार में पत्नी अरुणा उमराव, 3 बच्चे अलका, प्रिंसी व स्वाती हैं। बड़ी बेटी अलका ने बताया की अरुणा रोज शाम 5:30 बजे दूध लेने कुछ दूरी पर जाती थीं। मंगलवार को भी वो दूध लेने जा रही थी। तभी आवास विकास की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार सफ़ेद वैन ने अरुणा को टक्कर मार दी। नशे में धुत वैन चालक ने वैन पीछे करते हुए दोबारा रौंद दिया और वैन छोड़ भाग निकला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घर में घटना सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। एसओ विधनू ने बताया की तहरीर पर कार्यवाही होगी।