कश्मीर में फ़िदाइन हमला कायराना कृत्य : शरदवीर सिंह
अल्हागंज 19 सितम्बर 2016. कश्मीर में सेना के बेस पर आतंकवादियों द्वारा किए गऐ हमले में मारे गए सत्रह जवानों को लेकर लाेगों में काफ़ी आक्रोश व्याप्त है। हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी करार दिया गया है। सपा के पूर्व विधायक शरदवीर सिंह ने हमले को कायराना कृत्य बताते हुऐ आतंकवादियों तथा उनके संरक्षक पाकिस्तान के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने की माँग की है।
पूर्व विधायक श्री सिंह ने अपने बयान में कहा है कि कश्मीर देश का अभिन्न अंग है। वहाँ चल रही अलगाववादी शक्तियों को समूल नष्ट करना आवश्यक हो गया है। इसके लिए आतंकवादियों तथा उनके आका पाकिस्तान को जैसे को तैसा की भाषा में जबाब देना होगा। इसके पूर्व रामलीला मेला कमेटी, आर.के आईटीआई कालेज हुल्लापुर तथा स्व. सुशीला देवी जूनियर हाईस्कूल अल्हागंज में हुई शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।