अल्हागंज - चोरों ने बेकरी मालिक को लगायी एक लाख की चपत
अल्हागंज 08 सितम्बर 2016. बीती बुधवार की रात चोरों ने नगर के मोहल्ला मैवाती में एक बेकरी मालिक के घर में घुसकर 2500 की नगदी, जेवर सहित एक लाख की चोरी कर ली। कतिपय कारणों के चलते पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है, जिसके चलते खबर लिखने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
गृहस्वामी हरिशंकर गुप्ता ने बताया कि वो बाहरी गेट के पास घर के अन्दर सो रहे थे जबकि उनकी पत्नी पुत्र पुत्री आँगन में सो रहे थे। जबकि एक पुत्र मकान की छत पर सो रहा था। जीने के किवाडे खुले हुऐ थे रात में किसी समय अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे पचास हजार रुपये, पायल, अँगूठी, लड़ तथा कुन्डल सहित लगभग एक लाख की चोरी कर ली। चोरों ने अलमारी में रखे दो एटीएम तथा पासवर्ड वाला लिफाफा तथा कपडों की जेबें टटोल कर फुटकर नगदी भी चुरा ले गऐ और बाहर से दरवाजा बन्द कर गऐ। जब सुबह सभी लोग सो कर उठे तो पाया कि कमरों के बक्से व अलमारियां उथल-पुथल थीं, उनका सामान बिखरा पडा था। तब जाकर घर में सभी को चोरी हो जाने की जानकारी हुई। इसके पश्चात घरवालों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है जिसके चलते घटना की रिपोर्ट खबर लिखने तक दर्ज नहीं हुई थी।