Breaking News

कानपूर - विधनू में पकड़ी गई अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री

कानपुर 12 सितम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). विधनू थाना क्षेत्र में महीनों से चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कल देर रात छापा मारकर कई कारतूस, बन्दूक बनाने का सामान आदि बरामद किया। 


अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मीडिया को बताया की कल देर रात मुखबिर ने सूचना दी की विधनू थाना क्षेत्र के गोसाइनपुरवा में अपराधी बव्वन के अड्डे पर बदमाश चमंचा फैक्ट्री चला रहे हैं। देर रात थानाध्यक्ष रामवीर यादव ने अपनी टीम के साथ फैक्ट्री की घेरा बंदी कर विधनू निवासी भजन लाल यादव, रामपाल यादव को गिरफ्तार किया। वहीं बव्वन भागने में कामयाब रहा। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया की वह यह फैक्ट्री तीन माह से चला रहे हैं। एस पी राजेश कुमार ने बताया की 315 बोर का देशी तमंचा, 12 बोर कारतूस कुछ अाधे बने तमंचे की नाल व तमंचे से सम्बंधित पुर्जे बरामद किये गये हैं और फरार आरोपी बव्वन की तलाश की जा रही  है।