कानपुर - सौतेली माँ की डर से बच्चे ने की आत्महत्या
कानपुर 27 सितम्बर 2016(मोहित गुप्ता). जरौली फेस वन इलाके में आज सौतेली माँ की मार से क्षुब्ध होकर एक 12 साल के बच्चे ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। बच्चे ने घर से गल्ला चुरा कर बेच दिया था जिसकी जानकारी होने पर उसकी सौतेली मां ने उसे पीटा था।
जानकारी के अनुसार बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस वन निवासी मिस्त्री अमरेश के परिवार में पत्नी जयमाला व बेटा शिवम (12) है। अमरेश की पहली पत्नी का बेटा शिवम है, शिवम जब पैदा हुआ था तभी उसकी माँ सुनीता की मौत हो गई थी। फिर शिवम की परवरिश के लिए अमरेश ने दूसरी शादी जयमाला से की थी। शिवम पास के स्कूल में ही कक्षा 4 का छात्र था। बीते 2 दिन पहले शिवम गाँव गया था, वहाँ शिवम ने गल्ला चुरा कर बेच दिया था उसके एवज में मिली रकम घर लेकर आ गया था। जब कल सुबह पिता अमरेश गाँव गया तो शिवम की गल्ला चुराने की बात उसे पता लगी। पिता ने जयमाला को बताया तो जयमाला ने शिवम को बुरी तरह पीटा व डराया धमकाया, जिससे क्षुब्ध होकर देर रात शिवम आगे के कमरे में पंखे से चादर बांध कर फाँसी पर झूल गया। शिवम के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसने अपने किये पर पछतावा बताया है। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।