सराफा व्यापारी के बेटे की चेन लुटी, पुलिस ने बताया बच्चों का विवाद
कानपुर 05अगस्त 2016 (मोहित गुप्ता). काकादेव थाना क्षेत्र के गीता नगर क्रौसिंग के पास बदमाशों ने सराफा व्यापारी को तमंचे का बट मार कर सोने की चेन लूट ली। पुलिस मामले को बच्चों का झगडा बता रही है। जानकारी के अनुसार परेड यतीमखाना निवासी असहारल हक़ सराफा व्यापारी हैं उनका बेटा सैम कल्याणपुर स्थित कानपुर विश्व विद्यालय में बी.बी.ए प्रथम वर्ष का छात्र है। सैम का आरोप है कि कुछ दबंगों ने उसकी चेन छीन ली है ।
जानकारी के अनुसार सैम एक्स.यू.वी कार से परेड से कल्याणपुर अपने कालेज जा रहा था, तभी गीता नगर क्रासिंग के पास सफ़ेद कार सवार आरोपी सौरभ यादव ने छात्र को ओवरटेक कर गाडी रोक ली और कार में बैठे सैम को चमंचे की बट मार कर उसके गले से सोने की चेन छीन ली। सैम ने बताया की कार में 6 लड़के थे जिसमें से वह लकी कुशवाहा व सौरभ को जनता था। सूत्रों की माने तो सौरभ अपने को सपा के बडे नेताओ का रिश्तेदार बताता है। वहीं काकादेव पुलिस का कहना है की 15 दिन पहले दोनों पक्षों का आपस में विवाद हुआ था, चेन लूटने का आरोप निराधार है।