कानपुर - तेज रफ़्तार ट्रक ने महिला को रौंदा
कानपुर 28 अगस्त 2016 (मोहित गुप्ता). बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा बाईपास इलाके में आज तेज रफ़्तार टैंकर ने एक महिला की जान ले ली। जानकारी के अनुसार रनिया निवासी केमिस्ट देवेश कुमार की नीतू देवी (26) के साथ 2 साल पहले शादी हुई थी। नवदम्पत्ति आज सुबह रनिया से बर्रा 2 के रमाशिव अस्पताल में इलाज कराने जा रहे थे कि रास्ते में टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शी राहगीर सुनील ने खुलासा टीवी को बताया की बर्रा बाईपास मानसरोवर हॉस्पिटल के पास तेज रफ़्तार टैंकर ने लाल पैशन प्रो बाइक सवार पति पत्नी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक अनियांत्रित होकर सड़क पर गिर गई और टैंकर का पिछला टायर पत्नी नीतू को रौंदता हुआ निकल गया। जिससे नीतू की मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि भाग्यवश देवेश सुरक्षित है । मौक पर पहुँची पुलिस ने टैंकर पकड़ लिया है वहीं चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।