सीवर भराव की समस्या से त्रस्त जनता ने जेई को बनाया बंधक
कानपुर 09 अगस्त 2016 (मोहित गुप्ता). दबौली इलाके में सीवर भराव की समस्या को लेकर आज पार्षद सोनी पाल के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में जनता ने पानी की टंकी पर चढ़कर नगर आयुक्त एवं अधिशासी अभियंता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने जेई को कई घण्टे बंधक बनाये रखा।
पार्षद पति जितेंद्र पाल ने बताया दबौली वेस्ट तथा दबौली 2 में करीब एक माह से सीवर भराव की समस्या चल रही है। क्षेत्र की जनता नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। कई बार लिखित शिकायतों, घेराव आदि करने के बावजूद जलकल महाप्रबंधक ने कोई सुध नहीं ली है। इसी से त्रस्त हो क्षेत्रीय लोगों ने आज टंकी पर चढ़ कर जोरदार प्रदर्शन किया एवं जेई विष्णु कुमार को कई घण्टे बंधक बनाये रखा। पार्षद पति जे.पी पाल ने कहा की क्षेत्र की जनता तब तक टंकी से नहीं उतरेगी जब तक हमारी माँगे पूरी नहीं हो जाती। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से जे.पी.पाल, धर्मेन्द्र पाण्डे, दीपक, मिहिर झा, नवीन, बउवा शर्मा, रविंद्र सिंह, दिनेश, गंगा प्रसाद, काशी सिंह, बिरेन्द्र विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र बाजपेई समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल रहे।