Breaking News

बाबूपुरवा में गंदगी व सीवर भराव के चलते कई बीमार

कानपुर 4 जुलाई 2016 (मोहित गुप्‍ता). घनी आबादी वाले क्षेत्र बाबूपुरवा में स्‍वच्‍छता मिशन का प्रभाव कहीं देखने को नहीं मिल रहा है। यहां के कई इलाकों में सीवर व कूड़े के ढेर बीमारी को दावत देते नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में तेजी से फ़ैल रही बीमारियों की शिकायत कई बार क्षेत्रीय पार्षद से करने के बावजूद कोई कार्यवाही न होने से क्षेत्र में आक्रोश व्‍याप्‍त है।

स्‍थानीय जनता का आरोप है कि मामले की शिकायत जोन के अधिकारियों को भी दी गयी, पर 1 माह होने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे चलते कई लोग बीमार पड गये हैं। सबिरका मैदान निवासी आकिल हुसैन(16) ने बताया की घर के बाहर बने नाले खचा खच भर गए हैं, जिससे घरों में सीवर का पानी भर गया है। जिससे आकिल हुसैन टाइफाईड से ग्रसित हो गया है। बीमारों की संख्या लगभग 12 बताई जा रही है। बाबूपुरवा कटखाना निवासी वासिन वार्सी(35), आजाद नगर निवासी नसरा(15) व ईशरा(15) समेत कई लोग डायरिया से बीमार हैं जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।