कानपुर - सचेंडी में तेज रफ्तार ट्रक ने ले ली चार लोगों की जान
कानपुर 20 जुलाई 2016 (महेश प्रताप सिंह). आज सुबह 4 बजे सचेंडी थाने के ठीक सामने तेज रफ्तार ट्रक (HR55-V2041) अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे झोपड़ी बना कर रह रहे गरीब परिवार की झोपड़ी में जा घुसा। जिससे झोपड़ी में सो रहे चार लोगों की कुचले जाने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार इस घटना में छुटकू (52), विधा (40), सावित्री (40) समेत 4 लोगों की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलवे में दबे शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।