चेकिंग के दौरान दुस्साहसी लुटेरों ने की 2 लाख की लूट
कानपुर 06 जुलाई 2016 (मोहित गुप्ता). लुटेरों ने आज कानपुर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए ग्रांड चेकिंग के दौरान लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। पीडित ने लूट की घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर बाई पास चौराहे का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित गाड़ी चालक अनुरुद्ध प्रताप यादव अगरबत्ती की फर्म में काम करता है और पैसे की वसूली कर वापस लौट रहा था। तभी रामादेवी से काले रंग की बुलेरो उसका पीछा करने लगी और यशोदानगर बाईपास पर सन्नाटा देख कर उसकी कार टाटा 207 के आगे गाडी लगाकर लूटेरे नीचे उतरे और अनुरुद्ध की गाडी का शीशा तोड़कर, अनुरुद्ध से चाभी छीनी और कलेक्शन के 1 लाख 28 हजार नकद लूट कर गाडी से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी साउथ संजय कुमार समेत सीओ गोविन्द नगर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये और जांच की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी। एसपी साउथ ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है, पुलिस अपना काम कर रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा