कानपुर - कंपनी बाग़ के निकट महिला की लाश मिलने से मचा हडकम्प
कानपुर 06 मई 2016 (सूरज वर्मा). नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित कंपनी बाग़ के निकट महिला की लाश मिलने से आज इलाके में हडकम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कम्पनी बाग के निकट चंद्रशेखर आजाद एग्रीकल्चर यूनिवर्ससिटी की बॉउंड्रीवाल का एक कोना टूटा हुआ है, वहीं निकट में तालाब है जिसके पास एक महिला की लाश मिली है जिसकी उम्र लगभग 40-45 वर्ष के करीब है। अभी महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है।