Breaking News

Health - किडनी को बीमारियों से बचाना है तो खानपान में बरते संयम

कानपुर 09 मार्च 2016 (सूरज वर्मा). किडनी को बीमारियों  से बचाना है तो खानपान में संयम रखे और फ़ास्ट फ़ूड से बचे ।यह बात वर्ल्ड किडनी डे की पूर्व संध्या पर रीजेंसी हेल्थ केअर में चल रहे निःशुल्क किडनी चेक अप कैंप के दौरान डॉक्टर देश राज ने पत्रकारों से कही।

चेक अप कैंप में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और अपना चेक अप कराया इस मौके पर डॉक्टर देश राज ने बताया की मधुमेह व रक्त चाप मूत्र मार्ग में रूकावट मूत्र अंग में पथरी दर्दनाशक दवाओ का निरंतर प्रयोग से ही  किडनी की बीमारी होती है। इसके लक्षण जैसे पैरो और हाथों में सूजन आना।पेशाब बार बार आना, पेशाब में प्रोटीन व खून आना, खून की कमी होना, पेशाब का फ्लो कमजोर होना है।डॉक्टर देश राज ने बताया की यह बीमारी लोगों  को देर से पता चलती है और तब तक बहुत देर हो चुकी होती है ।इस बीमारी से बचा जा सकता है इसका समय से सटीक इलाज ही इसका कारगर इलाज है।