शाहजहांपुर - तथाकथित सांसद प्रतिनिधि ने पत्रकार को धमकाया
शाहजहांपुर 28 फरवरी 2016. अभी कलम के सिपाही जगेन्द्र सिंह की चिता आग ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि सत्ता के मद में चूर खुद को सांसद कृष्णाराज का प्रतिनिधि व नगर महामंत्री बताने वाले पंकेश मिश्रा ने कलमकार अनिल मिश्रा को जान से मारने की धमकी देते हुये कहा कि इतने फर्जी मुकदमे लदवा दूंगा कि सारी पत्रकारी भूल जाओगे।
पूरे प्रकरण पर All India Reporter's Association (आईरा) के पत्रकारों ने एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है जिससे की कोई अनहोनी न घटित हो. इस सम्बन्ध में भाजपा के नगर अध्यक्ष अनिल बाजपेई 'बांण' ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वर्तमान में पंकेश के पास कोई पद नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकेश खुद को सांसद प्रतिनिधि बताकर कई कोचिंगों का बिना रजिस्ट्रेशन संचालन करवा रहे हैं व कई ऐसी कोचिंगों से वसूली भी कर रहे हैं। एक भाजपा नेता ने ही फोन कर बताया कि ये संतकरतार ऐजेन्सी से 60,000 रू.की वसूली एमएलसी चुनाव के प्रबन्ध को लेकर कर चुके हैं जिसमें इनके साथ एक और भाजपाई भी शामिल रहे थे। कई राशन कोटेदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पंकेश इनको धमकाते हैं कि एमएलसी के चुनाव हेतु खान पान व गाड़ी आदि की व्यवस्था के लिये रकम दो वरना तुम लोगों के कोटे की शिकायत की जायेगी। जिला अस्पताल का स्टाफ भी इनसे त्रस्त है, आये दिन स्टोर से दवाइयां दस्ताने आदि की डिमांड रहती है। इस संबन्ध में कई बार सांसद महोदया को फोन मिलाया गया पर उनका फोन स्विच आफ पाया गया। खैर जो भी हो यह भाजपा का मामला है लेकिन किसी भी कलमकार का उत्पीड़न आईरा हर्गिज बर्दास्त नहीं करेगी।