अल्हागंज - गहनों की चोरी संदिग्ध, गृहस्वामी ने तहरीर वापस ली
अल्हागंज 08 फरवरी 2016 (विजय राघव). बीते दिनों क्षेत्र के रावतपुर गाँव में लगभग 2 लाख के मूल्य के जेवरातों की चोरी संदिग्ध नजर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी राजेन्द्र सिंह के यहाँ शनिवार की रात हुई चोरी में सोने का हार, 6 चूड़ियां, चांदी का कमरबन्द, पायल, पीतल के बर्तन सहित 5000 रूपये की नकदी चोर उड़ा ले गए थे।
गृहस्वामी ने चोरी के सम्भावित चोर के रूप में अपने भाई का नाम लिया था और इसकी तहरीर भी दी थी लेकिन बाद में असमंजस की स्थिति के चलते गृहस्वामी ने तहरीर वापस ले ली। दूसरी तरफ एसओ धर्मेन्द्र कुमार का कहना है कि घटना की प्रारम्भिक जांच में जिस कमरे में जेवर रखे होने के बात कही जा रही है उसका ताला पहले से ही खुला था और वादी चोरी करने का शक अपने भाई पर जाहिर कर रहा था। सवाल यह है कि जब इतना जेवर कमरे में था तो उसका ताला क्यों खुला था। फिलहाल गृहस्वामी ने तहरीर वापस ले ली है, अभी दोबारा उसने तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है अगर तहरीर मिली तो मुकद्दमा दर्ज कर दिया जाएगा।