शाहजहांपुर - नहीं मिली पेन्शन समाजवादी, महिला ने डीएम से की शिकायत लगा दी
शाहजहांपुर 7 जनवरी 2016 (शाहजहांपुर ब्यूरो). समाजवादी पेंशन योजना की स्वीकृति लिस्ट में नाम शामिल होने के बाद भी पेंशन न मिलने से परेशान अल्हागंज की एक महिला ने शाहजहांपुर के डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। महिला के अनुसार दर्जनों चक्क्र लगाने के बाद भी नगर पंचायत में उसका काम नहीं किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पीरगंज निवासी आरती देवी पत्नी ओम देव ने डाक द्वारा डीएम को पत्र भेजकर नगर पंचायत अल्हागंज में लापरवाही बरते जाने की शिकायत की है।आरती देवी की शिकायत है कि उसने काफी समय पहले समाजवादी पेंशन योजना के लिए फ़ार्म और कागज नगर पंचायत कार्यालय में जमा किये थे। स्वीकृति लिस्ट में नाम होने के बावजूद भी उसे बहुत बार दौड़ाया गया कभी पासबुक के लिए तो कभी किसी अन्य कागज के लिए। इस सबके बाबजूद भी उसे पेंशन नही मिल पा रही है। उसने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय में कागजों के ढेर लगे हुए हैं किसी भी कागज या पेंशन को लेकर बगैर सुविधा शुल्क के कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। महिला ने बताया कि उसे हर बार बुलाया जाता है पर मायूस ही लौटना पड़ता है। महिला ने डीएम से तत्काल उचित कार्यवाही की मांग की है।