कानपुर - रतनपुर में पति से झगड़ कर पत्नी ने लगाई फांसी
कानपुर 28 दिसम्बर 2015 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र स्थित
रतनपुर कालोनी के मकान नंबर 1550/1466 में विवाहिता रीतू (25)
ने आज फांसी लगाकर जान दे दी। रीतू की शादी 14 मार्च 2012
को श्रीधर सिंह के छोटे बेटे सुरेन्द्र सिंह से हुई थीं। रीतू का ढाई साल का
बेटा भी है।
श्रीधर ने बताया कि सुरेन्द्र अपनी पत्नी के मना करने के बाद
भी अपनी बहन के यहां खिचड़ी देने जा रहा था। इसी बात को लेकर दोनों
में काफी झगड़ा हुआ था। उसी के चलते रीतू ने यह कदम उठाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज
दिया है।