कानपुर - SR Group ने चालू किया दैनिक समाचार पत्र और News Portal
कानपुर 29 दिसम्बर 2015 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर के प्रतिष्ठित एस.आर.ग्रुप ने साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक समाचार माध्यमों के बाद अपने बहुप्रतीक्षित दैनिक समाचार पत्र सेल्फ रिपोर्टर न्यूज़ व वेब न्यूज़ पोर्टल को आज लॉन्च किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कानपुर एस.एस.पी श्री शलभ माथुर व एस.पी पूर्वी श्री देव रंजन वर्मा जी ने हनुमान जी की वंदना और आरती के साथ किया।
एस.आर.न्यूज़ के दैनिक माध्यम को लॉन्च करते हुए एसएसपी शलभ माथुर ने पूरे ग्रुप को शुभकामनायें दीं, वहीं एसपी पूर्वी देव रंजन वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि जब वो इलाहबाद से यहाँ ट्रान्सफर होकर आये थे और उन्हें सरकारी मोबाइल नम्बर मिला उस वक्त न्यूज़ के कई व्हाट्स एप ग्रुप थे, जिसमें ख़बरें हफ्ते या 3 दिन में एक बार ही आती थी लेकिन सिर्फ एस.आर.न्यूज़ ग्रुप कानपुर में ही रोज और ताज़ी ख़बरें मिलती थीं, आज व्हाट्सएप ग्रुप से एस.आर.ग्रुप का दैनिक समाचार पत्र लॉन्च करना बिल्कुल वैसा ही है जैसा किसी बच्चे का बड़ा होना, साथ ही समाचार पत्र की लीड खबर जो पुलिस विभाग से सम्बंधित थी को श्री वर्मा ने आज की हकीकत बताया और ग्रुप को पुलिस से जुड़े मुद्दे उठाने पर धन्यवाद भी दिया।
एस.आर.ग्रुप के मुख्य प्रबन्ध संपादक बलवन्त सिंह ने सभी अधिकारियों को समाचार पत्र के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित होने के लिये धन्यवाद दिया, और पत्रकारिता से इस जुड़ाव की सराहना भी की।
इस मौके पर सीओ नजीराबाद संजीव दीक्षित, क्राइम ब्रांच प्रभारी आर.के.सक्सेना, माणिक चंद्र पटेल, धर्मेद्र श्रीवास्तव, एसएचओ जेपी शाही, एसएसआई प्रदीप मौर्य, पार्षद मोनू गुप्ता, पार्षद अनुज गुप्ता, डॉ वाई के सक्सेना तथा पत्रकार बंधुओं में ग्रुप के यूपी प्रभारी नितिन राठी, प्रबन्ध संपादक नायाब अंसारी, सहसंपादक विवेक वर्मा, देवेश प्रताप सिंह, राहुल कुमार, जिला क्राइम प्रभारी कृष्णा वर्मा, आशीष केशरवानी, रोहित कुमार, विशाल, अंशित प्रताप सिंह, अभिनव श्रीवास्तव, अशोक गोयल, के.के.साहू, चन्दन जायसवाल, शैलू गुप्ता, श्रवण कुमार गुप्ता, शहर दायरा के सम्पादक अभिषेक त्रिपाठी, अवनीश, पवन, जीतू आदि उपस्थित रहे।