कड़ी सुरक्षा के बीच भारत आया छोटा राजन, स्पेशल सेल के हवाले
नई दिल्ली 6 नवम्बर 2015 (महेश प्रताप सिंह). अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र सदाशिव निखलजे उर्फ छोटा राजन को 27 साल बाद प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया। इंडोनेशिया से विशेष विमान से शुक्रवार की सुबह दिल्ली पहुंचते ही उसे तत्काल स्पेशल सेल के हवाले कर दिया गया। छोटा राजन को एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल लोधी कॉलोनी लाया गया।
पालम एयरपोर्ट से लोधी कॉलोनी तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। छोटा राजन के आने से पहले ही एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस के जवान और सीबीआई के अधिकारी डटे थे।
कई हत्याओं, फिरौतियों और ड्रग्स की तस्करी के मामले में आरोपी 55 वर्षीय छोटा राजन वांछित है। भारत पहुंचने से पूर्व ही महाराष्ट्र सरकार ने एलान किया है कि वह उससे जुड़े सभी मामलों की जांच सीबीआइ को सौंप देगी। चूंकि सीबीआइ को ऐसे मामलों की जांच में विशेषज्ञता हासिल है। अधिकारियों ने बताया कि बाली के गुराह राय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से छोटा राजन को लेकर एक विशेष विमान ने भारतीय समय के अनुसार शाम 7.45 बजे भारत के लिए उड़ान भरी।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बाली हवाई अड्डा खुलने के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की भारत वापसी का रास्ता साफ हो गया है। नजदीकी ज्वालामुखी में विस्फोट के कारण उड़ रही राख की वजह से बाली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानों को स्थगित रखा गया था।