शाहजहांपुर - बरेली मोड पुल के गार्डर गिरने से दो लोगों की मौत, तीन घायल ।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार ऐरा कंपनी काफी दिनों से कछुऐ की चाल से काम करा रही है। दोपहर के करीब तीन बजे थे कि अचानक पुल से चपके गार्डर नीचे गिरने लगे वहाँ से गुजरने वाली पब्लिक में भगदड मच गयी हालांकि हादसा बाउंड्री के अन्दर हुआ लेकिन लोगों मे एैसी दहशत दिखी की आस पास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बन्द कर दी। पुल के नीचे से गुजर रहे रामेश्वर दयाल व उनके दामाद ,बेटी ,नाती घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया । जहाँ रामेश्वर दयाल व नाती की मृत्यु हो गयी।