कानपुर - परेड बिजली घर में लगी भीषण आग
कानपुर 26 सितम्बर 2015 (महेश प्रताप सिंह). मुख्य बिजली घर
परेड में आज अचानक भीषण आग लग गई। ये आग सुरक्षा मानकों को
ताक में रखने का नतीजा प्रतीत होती है। केस्को के काफ़ी मात्रा में तार एवं अन्य
सामग्री जलकर खाक हो गये।
बिजली विभाग कर्मचारी लाइन मैन सलीम
एवं उनके साथियों द्वारा त्वरित प्रयास कर फायर गाड़ियों को बुलाने से लेकर आग बुझाने में फायर कर्मियों का सहयोग करके आग पर काबू पा लिया गया है।