शाहजहाँनपुर - प्रधान पति ने किया उत्पीडन, महिला BLO ने माँगी महिला आयोग से मदद
शाहजहाँनपुर 23 सितम्बर 2015(अमित बाजपेई). जलालाबाद क्षेत्र की ग्राम सभा बेलाखेडा में कार्यरत एक महिला बीएललो ने ग्राम प्रधान के पति द्वारा उत्पीडित किये जाने के मामले में महिला आयोग से मदद माँगी है। गांव प्रधान का पति महिला बीएलओ पर फर्जी वोटर बनाने के लिये दबाव डाल रहा था और न मानने पर अंजाम भुगतने की धमकियां दे रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बेलाखेडा में कार्यरत महिला बीएललो अनुपम राजपूत ने महिला आयोग को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि वह समापुर गाँव में सहायक अध्यापिका है और उसे इसी क्षेत्र में बीएलओ पद पर तैनात किया गया है। इसी गाँव के प्रधान पति रंजीत कवितान का मकान रास्ते में पड़ता है।
दिनाँक 9 सितम्बर 2015 को जब वह विद्यालय जा रही थीं तो रंजीत ने उसे अपने मकान के सामने रोक लिया और घर ले गये तथा उससे कहा कि मैंने तुमसे कहा था कि विरोधियों के जायज वोट काट देना और मेरे कुछ फर्जी वोट बनाना लेकिन तुमने ऐसा नहीं किया मैं तुम्हें चुनाव बाद देख लूंगा और इसके साथ ही रंजीत ने अनुपम के हाथ में जो वोटर लिस्ट थी उसे छीन कर फाड दिया। अनुपम घबरा गयी और उसने तुरंत जाकर थाने में सूचना दी पर हमेशा की तरह पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं कि। इस पर अनुपम ने महिला आयोग से मदद माँगी है।