कानपुर - डीएम के आदेश पर पनकी में सड़कों पर कराया गया पैच वर्क
कानपुर 18 सितम्बर 2015 (महेश प्रताप सिंह). बुढवा मंगल को देखते हुये पनकी में जिलाधिकारी के
आदेश पर आनन फानन में नगर निगम ने आज सड़क में पैच वर्क कराया। बीते दिनों पनकी के कई संगठनों ने मिल कर खराब सडकों के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
बताते चलें कि खुलासा टीवी ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद जिलाधिकारी ने पनकी का दौरा करके सड़कों को तत्काल सुधारने के आदेश दिये थे। इसी के चलते नगर निगम जोन - 5 के रमेश चन्द्र श्रीवास्तव
(अधिशासी अभियंता) , प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (सहायक अभियंता), आर
के पाण्डेय (अवर अभियंता), जगत पाल (अवर अभियंता) , ईश्वर चन्द्र यादव
(अवर अभियंता) आदि स्टाफ ने स्वयं खड़े होकर आज पनकी कल्याणपुर रोड
का पैच वर्क कराया।