कानपुर - जीआरपी ने चलाया 'मुस्कान' अभियान, 10 बच्चों की बचायी जान
कानपुर 7 अगस्त 2015 (महेश प्रताप सिंह). चाइल्ड लाइन और साथी संस्था के सहयोग से कानपुर जीआरपी ने 'मुस्कान' नामक अभियान चलाकर परिजनाें से बिछुडे 10 बच्चों को गलत हाथों में पडने से बचाया। कानपुर जीआरपी पुलिस ने इस अभियान के तहत कई ट्रेनों से 10 बच्चों को उतार कर सरकारी संरक्षण में घर भेजने का सराहनीय प्रयास किया है।
जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी
पाण्डेय ने बताया कि इन बच्चों में से साथी संस्था को 4 बच्चे सौंपे गये हैं और चाइल्ड लाइन को 6 बच्चों को
सौंपकर हम बच्चों को उनके परिवार तक पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं।
कानपुर जीआरपी पुलिस जाँच में जुट गई है कि इन बच्चों से कहीं कोई किसी
प्रकार का अपराध तो नहीं करवा रहा है।