शाहजहाँपुर - मजार की आड में जमीन कब्जाई, पुलिस ने 151 लगा कर जान छुडाई
शाहजहाँपुर 21 अगस्त 2015 (अमित बाजपेई). नगर के मोहल्ला बगिया द्वितीय में एक व्यक्ति ने विधवा की जमीन पर अवैध कब्जा करके कच्ची मजार बना दी जिससे पूरे मोहल्ले में तनाव का वातावरण बना हुआ है। भुक्तभोगी विधवा सायरा ने बताया कि जब उसका परिवार रोजी रोटी की जुगाड़ में दिल्ली गया हुआ था तभी जूल्लू तथा तथा उसकी मां शान्ति ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करके साण्डी के पीर की कच्ची मजार बना दी जिससे पूरे मोहल्ले में तनाव है।
अब जूल्लू व उसका परिवार विधवा महिला को खामोश रहने की हिदायत देता है और जमीन खाली करने के लिए कहने पर उसे धमकियाँ मिलती हैं। शिकायत की तफ्तीश करने गए दरोगा मुन्नालाल वर्मा ने बताया कि जूल्लू ने प्रशासन की बगैर परमीशन के मजार बना दी है और उन्होंने दोनों पक्षों पर शांतिभंग की आशंका के तहत कार्यवाही कर दी है। दूसरी तरफ विधवा सायरा का कहना है कि जमीन के बैनामे के कागजात उसके पास हैं तो सवाल यह उठता है कि पुलिस विधवा की ज़मीन खाली क्यों नही कराती, स्थानीय लोगों के विरोध की आवाज़ पुलिस के कानों में क्यों नही पहुँच रही है। क्या किसी अनहोनी के घटित होने का पुलिस को इन्तजार है
अब जूल्लू व उसका परिवार विधवा महिला को खामोश रहने की हिदायत देता है और जमीन खाली करने के लिए कहने पर उसे धमकियाँ मिलती हैं। शिकायत की तफ्तीश करने गए दरोगा मुन्नालाल वर्मा ने बताया कि जूल्लू ने प्रशासन की बगैर परमीशन के मजार बना दी है और उन्होंने दोनों पक्षों पर शांतिभंग की आशंका के तहत कार्यवाही कर दी है। दूसरी तरफ विधवा सायरा का कहना है कि जमीन के बैनामे के कागजात उसके पास हैं तो सवाल यह उठता है कि पुलिस विधवा की ज़मीन खाली क्यों नही कराती, स्थानीय लोगों के विरोध की आवाज़ पुलिस के कानों में क्यों नही पहुँच रही है। क्या किसी अनहोनी के घटित होने का पुलिस को इन्तजार है