अलीगढ - आने को तैयार है "हिंग्लिश" में देश की पहली नावेल
अलीगढ़ 7 अगस्त 2015. लेखन के क्षेत्र में अलीगढ़ का नाम रोशन करने के लिये अलीगढ के युवक द्वारा लिखित "हिंग्लिश" भाषा में देश की पहली नावेल प्रकाशन के लिये तैयार है। "हिंग्लिश" वो भाषा है जो आजकल युवाओं के बीच आनलाइन वार्तालाप के दौरान बोली जाती है। यह हिन्दी और इंग्लिश भाषाओं को मिला कर बनी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्वार्सी क्षेत्र अलीगढ के रहने वाले धीरज सिंह की रचना "हिंग्लिश लव स्टोरी" जल्दी ही प्रकाशित होने वाली है । इस किताब के बारे में खुलासा टीवी को बताते हुए धीरज ने कहा कि जिस तरह हर क्षेत्र में कुछ न कुछ नया करने का प्रयास किया जाता रहा है उसी तरह लेखन के क्षेत्र में ये नावेल कुछ नवीन करने का मेरा एक प्रयास है । मेरा मानना ये रहा है कि एंटरटेनमेंट के साथ अगर आप समाज या देश में व्याप्त किसी समस्या को ले कर कुछ लिखते है या संदेश देते है तो वो लेखन ज्यादा प्रभावशाली होता है। जैसा की नाम से पता चलता है की ये एक लव स्टोरी है पर इसमें देश की एक बहुत बड़ी समस्या का भी जिक्र किया गया है और वो समस्या है "आतंकवाद"। आतंकवाद जो हमारे देश के लिए सर दर्द बनता जा रहा है। तो इंतजार कीजिए एक अदभुत कहानी का जो आपको कम से कम एक बार सोचने के लिए मजबूर कर देगी ।