कानपुर - पनकी में नवजात बच्ची का शव मिलने से मचा हड़कंप
कानपुर 22 अगस्त 2015 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में
पावर हाउस नहर के पास एक नवजात बच्ची
का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव को देखने के
लिये लोगों की भीड़ जमा हो गई। और हो हल्ला मचने लगा। सूचना
पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर लोगों को शांत
कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पनकी पावर हाउस नहर के लोहे के पुल के पास एक नवजात बच्ची
का शव मिला जिसे कुत्ते नोच रहे
थे। कुत्ते उसका एक हाथ और सर खा गए थे। शव को देखने के
लिये लोगों की भीड़ जमा हो गई। और हो हल्ला मचने लगा। सूचना
पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर लोगों को शांत
कराया। यह घटना पनकी नहर के किनारे गडरियन पुरवा की है।