Breaking News

लखनऊ - AMJA के न्यूज़ पोर्टल का हुआ लोकर्पण

लखनऊ 23 जुलाई 2015 ( शाहरूख खान). आल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा संचालित न्यूज़ पोर्टल www.amjaindia.com का लोकर्पण आज श्री अरविन्द सिंह गोप ( ग्राम्य विकास मंत्री उत्तर प्रदेश) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में  उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संस्था से जुड़े पत्रकारों ने सहभागिता की। AMJA के कार्यक्रम में सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें  रंगकर्मियों , थियेटर आर्टिस्टों  को समाज में अभिनय के द्वारा अच्छा बदलाव  लाने के लिए सम्मानित किया गया।
(आमजा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्री आलोक कुमार)
मुख्य वक्ता के रूप में श्री विवेक दिवेदी  ने अपने विचार रखे जिसमें मूलभूत रूप से समाज कि दशा और दिशा तय करने वाले और गलत के खिलाफ आवाज उठाने वाले कलमकारों की मुलभुत समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया और उनके निराकरण के उपायों पर भी रौशनी डाली। समाचारों के विभिन्न आयामों के बीच सोशल मीडिया की भूमिका को सराहा गया कि किस तरह सोशल मीडिया सफलता के नित नये आयामों को छू रहा है समाज में होने बाली छोटी छोटी गतविधि  को प्रमुखता से उठा कर और लोगों को आपस में जोड़ने के लिए सेतु का काम कर रहा है। माननीय अरविन्द सिंह गोप ने पत्रकारों के हित में उनकी सुरक्षा का आश्‍वासन दिया। उन्‍होंने कहा कि नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव शुरु से ही पत्रकारों के हितों के लिए आवाज उठाते रहे हैं। अंत में उन्होंने पत्रकारों के बीच आने और अपनी बात रखने के लिए अरविन्द विद्रोही जी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में विशिष्‍ट अतिथि  श्रीमान फार्रुख मोबिन एवंम डॉ . इमरान  ने आमजा के प्रयासों को सराहा एवं आगे बढ़ने  के लिए शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम में बनारस मंडल से बृजेश कुमार, दीपक शुक्ल, मोतीलाल, मनोज उपाध्याय, प्रमोद यादव, चन्द्र शेखर, महेंद्र पटेल, शमशाद, अतुल रत्न मिश्र, संजय , डाक्टर अशोक मिश्र, रायबरेली से ओम  प्रकाश मिश्र, लखनऊ से ऍम ऍम खान, अनुज अवस्थी, हरदोई से सुधीर कुमार, मनोज तिवारी, वैभव  चौहान, अमित प्रताप, गुलाब सिंह, राम शंकर शुक्ल, देवेन्द्र गुप्ता, कानपुर से नावेद खान, धीरेन्द्र कुमार गुप्ता, मो इरफ़ान, मो नौशाद, मो सैईद, मो जावेद, मो ऊबैदूररहमान, मो समशुल जमा, महमूद आलम, महबूबआलम, शमशुल जमा अंसारी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव। कार्यक्रम के संयोजक सुनील चतुर्वेदी, रणजीत गुप्ता, नंदिनी मौर्य थे एवं कार्यक्रम के फोटो संकलन कि जिम्मेदारी डॉ शिवेंद्र शुक्ल एवं डॉ आर.बी यादव जी ने निभाई. कार्यक्रम का संचालन श्री अखंड प्रताप शाही द्वारा किया गया।