वरुण गांधी ने नकारे ललित मोदी के आरोप, मुलाकात को बताया 'संयोग'
नई दिल्ली 01 जुलाई 2015. सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के आरोपों को निराधार बताया है। वरुण ने कहा है कि संयोग से उनकी मुलाकात ललित मोदी से हुई थी, मगर उन्होंने किसी तरह की मदद का ऑफर नहीं दिया था। इस बीच खबर आई है कि बीजेपी ने वरुण से अपना बचाव खुद करने को कहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण गांधी ने कहा कि तीन साल पहले ललित मोदी से उनकी मुलाकात हुई थी और उस वक्त भरतपुर के विधायक जगत सिंह भी उनके साथ थे। वरुण ने कहा कि किसी तरह की डील की बात नहीं हुई थी और यह मुलाकात 'संयोग' से हुई थी। उन्होंने कहा है कि ललित मोदी अपने ऊपर से ध्यान हटाने के लिए किसी का भी नाम ले रहे हैं।
गौरतलब है कि पूर्व आईपीएल चीफ ने मंगलवार को ट्वीट्स की झड़ी लेकर कहा था कि कुछ साल पहले वरुण गांधी ने उनसे मुलाकात की थी और अपनी चाची सोनिया गांधी की मदद से मामले को सुलझाने का ऑफर रखा था। उन्होंने यहां तक आरोप लगाया है कि वरुण ने इसके बदले 6 करोड़ डॉलर की मांग की थी।
बताया जा रहा है कि वरुण लंदन में ललित मोदी के निवास पर मिले थे और यह मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड ने करवाई थी। वरुण के करीबियों का कहना है कि मामले में फंस रहे अपने दोस्तों से ध्यान हटाने के लिए ललित मोदी अब वरुण का नाम घसीट रहे हैं। उनका कहना है कि वरुण गांधी के सोनिया गांधी से इतने अच्छे रिश्ते नहीं है कि वह किसी के लिए उनसे मदद मांगने जाएंगे।
यह पहला मौका नहीं है जब ललित ने गांधी परिवार पर आरोप लगाए हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने ट्वीट करके बताया था कि पिछले साल प्रियंका वाड्रा ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ उनसे मुलाकात की थी।
इस बीच कांग्रेस ने एक बार फिर इस मामले को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोल दिया है। खबरों के मुताबिक बीजेपी ने वरुण से साफ कह दिया है कि वह अपने ऊपर लगे आरोपों की सफाई खुद दें।
(IMNB)