शाहजहांनपुर - तालाब में डूब कर बच्चे की मौत
शाहजहांनपुर 17 जुलाई 2015 (अमित बाजपेई).
अल्हागंज छेत्र के गाँव ततियारी में आज एक 11 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी पा कर पहुंची पुलिस से शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्राप्त जानकारी
के अनुसार गाँव ततियारी के श्यामपाल का 11 वर्षीय पुत्र धनीराम एस.आर पेट्रोल पंप के सामने तालाब किनारे जानवर चरा रहा था।
चरते - चरते जानवर तालाब में घुस गये तो जानवरों को निकालने के लिए धनीराम भी तालाब में घुस गया । अचानक पैर फिसलने से धनीराम की तालाब में डूब कर मौत हो गयी। श्यामपाल के छह बेटे और एक बेटी है जिसमें धनीराम चौथे नम्बर का था।