शाहजहांपुर - आसाराम प्रकरण में मुख्य गवाह को मारी गोली, हालत गम्भीर
शाहजहांपुर 11 जुलाई 2015. आसाराम प्रकरण मे मुख्य गवाह कृपाल सिंह को बीती रात बाइक से घर जाते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी । जिला अस्पताल से गंभीर हालत में उन्हें बरेली के मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। वारदात के पीछे आसाराम के गुर्गों का हाथ बताया जा रहा है।
सदर बाजार क्षेत्र के गदियाना निवासी कृपाल आसाराम प्रकरण के मुख्य गवाह हैं।
प्राप्त्ा जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब आठ बजे कृपाल अपनी बाइक से कुछ सामान खरीदने बाजार गए थे। पुवायां रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली पीठ में लगने से वह वहीं गिर गए और आरोपी फरार हो गए। लोगों ने कृपाल को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि रीढ़ की हड्डी पर गोली लगने से कृपाल के दोनों पैरों ने काम करना बंद कर दिया है। हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया है।
सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में एसपी बबलू कुमार भी आ गए। एसपी ने बताया कि हमलावर को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही हमलावर पुलिस गिरफ्त में होंगे। आसाराम प्रकरण में वादी पीड़िता के पिता ने वारदात के पीछे आसाराम के गुर्गों की करतूत बताई है।
गौरतलब है कि आसाराम और उनके पुत्र नारायण साईं के मामलों से जुड़े नौ लोगों पर हमले हो चुके हैं। इनमें दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।
(अमित बाजपेई)