कानपुर - IIT में हुआ 6 दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ
कानपुर 2 जून 2015. आई आई टी कानपुर में, स्कूल शिक्षकों को कक्षा में नए प्रयोग करने तथा विज्ञान पढ़ाने की पद्धति को और अच्छा करने के लिए 6 दिनों (2 जून से 7 जून) की एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्घाटन आज आई आई टी कानपुर के अतिथि गृह में मुख्य अतिथियों प्रो. इन्द्रनिल मन्ना, निदेशक, आई आई टी कानपुर, प्रो. रवीन्द्र धर,वैज्ञानिक, नासी इलाहाबाद, प्रो. पंकज जैन, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग, आई आई टी कानपुर तथा कार्यशाला के संचालक प्रो. एच. सी. वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
देश के 15 विभिन्न राज्यों से कुल 49 विज्ञान शिक्षक इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं। इस कार्यशाल में प्रायोगिक क्रिया कलापों के साथ साथ नए प्रयोगों को विकसित करने का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा तथा कार्यशाला के दौरान आईआईटी के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक इन प्रतिभागियों के विज्ञान से संबन्धित प्रश्नों का उत्तर भी देंगे।
श्री विपिन शर्मा, श्री रंजीत कुमार, श्री दीपक मिश्रा, श्री विमल कुमार और श्री अतुल कुमार इस कार्यशाला में प्रयोग होने वाले प्रयोगों को बनाने मे सम्पूर्ण योगदान दे रहे हैं।
श्री अमित कुमार बाजपेई तथा श्री अनुराग पाण्डेय इस सम्पूर्ण कार्यशाला का प्रबंधन कर रहे हैं।
(विज्ञप्ति - पीआईबी)