Breaking News

कानपुर - कांग्रेसियों ने किया जलकल महाप्रबन्धक का घेराव

कानपुर 16 जून 2015. जलकल विभाग के महाप्रबन्धक जवाहर राम का आज शहर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अभिजीत सिंह सांगा के नेतृत्व में जलकल विभाग में घेराव किया तथा उन्हे शहर में जलापूर्ति की समस्याओं, खराब हैण्डपम्पों की जांच, टूटी सीवर लाइनों की जांच, जनता की समस्या के लिए भीषण गर्मी में जलापूर्ति की समयावधि बढाये जाने की मांग, पानी की गुणवत्ता की जांच की मांग तथा टूटी पाईप लाईनों और पानी की टंकियों की जांच के सम्बन्ध में  ज्ञापन सौंपते हुये जल्द कार्यवाही करते हुये जनता की परेशानियों को दूर करने को कहा।
इसी बीच साथ लाये गंदे पानी को दिखाने पर महाप्रबंधक लोगों की बात बिना सुने वहां से लिफ्ट की ओर चल दिये। महाप्रबंधक के इस व्यवहार से कांग्रेसियों में गुस्सा फूट पड और महाप्रबन्धक को लिफ्ट से खींचने का प्रयास करते हुये हंगामा शुरू कर दिया गया। अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि जलकल के महाप्रबन्धक जनसमस्याओं को सुनना ही नहीं चाहते तो वह समस्याओं का निदान क्या करेंगे। शहरवासी गर्मी में पानी के लिए तरस रहे है। समय पर पानी नहीं आता है और जो जलापूर्ति हो रही है वह पूरी तरह दूषित है वहीं जलकल विभाग के अधिकारी आराम से कुर्सियां तोड रहे हैं इन्हें जनता की जरा सी भी फिक्र नहीं है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेसीजन जनता की समस्याओं को लेकर सर्तक हैं और वह इसी प्रकार आन्दोलनरत रहकर सडकों पर जनता के हितों की लडाई लडते रहेंगें। इस अवसर पर संजय शाह, अभिजीत सिंह सांगा, राजाराम पाल, पवन दीक्षित, भूधर नारायण मिश्रा, नरेश त्रिपाठी एडवोकेट, रवि सिंह, राकेश शुक्ला सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(महेश प्रताप सिंह)