Breaking News

पीएम मोदी ने भारत-बांग्‍लादेश बस सेवा को हरी झंडी दिखाई

नई दिल्ली 06 जून 2015. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश पहुंचे। ढाका एयरपोर्ट पर उनका स्वागत बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने किया। एयरपोर्ट पर मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने भारत-बाांग्लादेश बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। ये बसें दो अलग-अलग रूटों पर कोलकाता-ढाका और अगरतला और ढाका-शिलांग और गुवाहाटी के बीच चला करेंगी।
इस अवसर पर पीएम के साथ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री तथा पश्‍िचम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी थीं। भारत और बांग्लादेश दोनों के ही लिए पीएम का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। इसकी एक खास वजह यह भी है क्योंकि इस दौरे में दोनों देशों के बीच वर्षों से चल रहे सीमा विवाद को लेकर एक बड़े समझौते पर मुहर लगने वाली है। इसके अलावा कई बड़े समझौतों पर भी दोनों देशों के प्रमुख हस्ताक्षर करेंगे।

(IMNB)