कानपुर - इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
कानपुर। पुलिस को गस्त लगाने के दौरान झूलेलाल मन्दिर के बाहर अचेत अवस्था में एक युवक मिला, पुलिस कर्मियों ने उसकी पहचान की और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी पर पहुंचे परिवार ने बेटे की हत्या का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच शुरु कर दी है।
उद्योगगंज पनकी निवासी सीताराम मिश्रा का बेटा दीपू मिश्रा ड्राइवर था। वह भट्टे में ट्रैक्टर चलाकर परिवार का जीवन यापन करता था। उसके परिवार में पत्नी संगीता व तीन बेटी व एक बेटा है। पत्नी का कहना है कि मंगलवार की रात पति ने बताया कि भटटा मालिक विजय कुमार अवस्थी ने उसे माल देने के लिए पी रोड भेजा है और मेरी मदद के लिए मजदूर पवन, छोटू भी जा रहे हैं, यह बताकर दीपू घर से चला गया। उसके सुबह तक घर नहीं लौटने पर परिवार परेशान हो गए। वहीं कुछ ही देर में बजरिया पुलिस ने पत्नी के मोबाइल पर फोन कर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही घायल पति को देखने के लिए पत्नी परिवार के साथ हैलट अस्पताल पहुंच गई। गुरुवार की भोर इलाज के दौरान दीपू की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी संगीता ने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को भट्टा मालिक विजय व छोटू एवं पवन के खिलाफ तहरीर दी है। पनकी एसओ नन्हेलाल यादव का कहना है कि पीडि़त पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।
(महेश प्रताप सिंह)