Breaking News

अभिनेता जॉनी डेप को हो सकती है 10 साल की जेल

नई दिल्ली 27 मई 2015. जॉनी डेप के फैन्स के लिए बुरी खबर है दरअसल जॉनी जा सकते है 10 साल के लिये जेल। हैरान मत होइए उन्होंने किसी को क्षति नहीं पहुंचाई है। लेकिन वो गैरकानूनी ढंग से अपने दो पालतू कुत्तों को ऑस्ट्रेलिया लेकर अवश्य गए थे। एक ऑस्ट्रेलियन सेनेट कमेटी ने कहा है कि यदि यह केस कोर्ट के समक्ष जाता है और जॉनी डेप को आरोपी पाया जाता है तो उन्हें 10 वर्ष की जेल हो सकती है या फिर उन पर 265,000 डॉलर का फाइन भी किया जा सकता है।
एक स्‍थानीय पत्रिका में छपी खबर के मुताबिक 51 वर्षीय अभिनेता एक माह पूर्व ही अपने निजी जेट से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। इस दरमियान उनके साथ उनके दो पालतू डॉग पिस्टल और बू भी शामिल थे। उनका यह काम देश के कानून को तोडऩे के समान माना गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की जांच करने पर पाया गया कि डेप ने अपने सहयात्रियों और क्रू को अपने डॉग्स के बारे में नहीं बताया था। यह बात तो जब सामने आई जब दोनों डॉग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई।

(IMNB)