कानपुर - लोडर में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक की मौत दर्जनों घायल
कानपुर 28 मई 2015. शिवराजपुर थाना क्षेत्र में सवारियों से भरे लोडर में बरेली की ओर से आ रही रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में लोडर में मौजूद सवारियां गंभीर रुप से घायल हो गई और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक व क्लीनर बस रास्ते में ही छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगपुर गहदेवा गांव के रहने वाला बालकिशन का 35 वर्षीय बेटा दुर्गेश किसान था। गुरुवार की सुबह करीब सात बजे वह डीसीएम लेकर अनाज लेने के लिए निकला था। जिसमे गांव के विनोद जयशंकर कृपाशंकर मोविन खान रामशरण व अन्य लोग भी बैठकर अनाज लेने के लिए निकले थे। शिवराजपुर में नमस्ते इण्डिया फैक्ट्री के पास पहुंचते ही डीसीएम पंचर हो गई, चालक सड़क के किनारे उसे खड़ा करके टायर बदलने लगा। उसी दौरान बरेली की ओर से आ रही रोडवेज बस ने डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी। सवारियों से भरी डीसीएम पलट गई और सब दब गए। घटना को देखकर चालक व क्लीनर रास्ते में ही बस को छोडकर भाग निकले। डीसीएम के नीचे दबने से लोगों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे और लोडर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। सड़क हादसे में दुर्गेश की मौके पर ही मौत हो गई, ग्रमीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। एसओ ने मृतक दुर्गेश के परिवार को घटना की जानकारी दी और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होने बताया कि हादसे में दर्जनों घायल है जिसमें दो विनोद व जयशंकर की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल पीडि़त परिवार की तहरीर के आधार पर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
(सूरज वर्मा)