लोकतन्त्र की सफलता के लिये सशक्त मीडिया का होना जरूरी - नरेश उत्तम
कानपुर 2 मई 2015. हाफिज अब्दुल कुददूस अंसारी मेमोरियल सोसायटी के पांचवे स्थापना दिवस के अवसर पर सोसायटी द्वारा मानसिक रोगियों को फल तथा मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी नरेश उत्तम और दर्जा प्राप्त मंत्री जगदेव सिंह यादव ने स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित करते हुये कहा कि लोकतन्त्र की सफलता के लिये सशक्त मीडिया का होना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व0 हाफिज अब्दुल कुददूस अंसारी ने जीवन भर समाज की अनेकों तरह से सेवा की और अब उनके नाम पर चल रही ये संस्था उनके ही पथ चिन्हों पर चलते हुये समाज की सेवा में जुटी है। श्री उत्तम ने कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई, महामंत्री अवनीश दीक्षित और वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह, सतीश त्रिवेदी, वेदप्रकाश त्रिपाठी, उमाशंकर तिवारी एवं दया शंकर त्रिपाठी आदि को प्रशस्ती पत्र एंव स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता लाल सिंह तोमर, नरेन्द्र सिंह, श्रीमती आशा सिंह, अब्दुल हफीज़ अंसारी, अंजू गुप्ता, शमशाद ख़ान, शहनवाज़ अहमद अंसारी आदि उपस्थित थे।