कानपुर - नेशनल मीडिया क्लब निकालेगा "वंदे गंगे जन जागरण यात्रा"
कानपुर 19 मई 2015. दिल्ली, मथुरा वृन्दावन समेत देश के विभिन्न स्थानों पर अपने मीडिया और सामाजिक सरोकारों से जुड़े अभियान के तहत वृहद स्वच्छता अभियान में पत्रकार जगत की भूमिका को लेकर सफल कार्यक्रम करने के बाद पुनः स्वच्छता , पर्यावरण और निर्मल गंगा हेतु मीडिया जगत की प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु नेशनल मीडिया क्लब ने "वंदे गंगे " संकल्प यात्रा निकालने का निर्णय लिया है । यह जानकारी आज कानपुर प्रेस कलब में हुयी एक पत्रकार वार्ता में नेशनल मीडिया क्लब के मंडल संयोजक अभय त्रिपाठी ने दी।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि 26 मई से 30 मई के दौरान हरिद्वार से वाराणसी तक की गंगा के किनारे की इस यात्रा में कई स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम और सामाजिक मुद्दों को प्रमुखता से उठाने वाले पत्रकार साथियों का सम्मान किया जाएगा ।
इसी क्रम में ये यात्रा 28 मई को दोपहर बाद कानपुर में प्रवेश करेगी । कानपुर आगमन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडलों, कानपुर बार एसोसिएशन, आई.एम.ए आदि के द्वारा जगह जगह स्वागत होगा ।
मुख्य कार्यक्रम सरसैया घाट में आयोजित किया जा रहा है जहाँ भव्य गंगा आरती करने के पश्चात् पत्रकारों का सम्मान एवं कवि सम्मलेन होगा ।
कानपुर के इस कार्यक्रम की संयोजिका नेशनल मीडिया क्लब की उपाध्यक्षा अपर्णा दुबे हैं । वार्ता में प्रमुख रूप से अभय त्रिपाठी,
वीरेंद्र दुबे, प्रवीण शुक्ल आदि थे।
(सूरज वर्मा)