कानपुर - पनकी मन्दिर बंद कराने पर मचा हड़कंप
कानपुर 24 मई 2015. प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से शनिवार को पनकी हनुमान मंदिर
को आधे घंटे के लिये बंद किए जाने को लेकर हड़कंप मच गया। मंदिर के बाहर
भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों की चहल-पहल देख कर भक्तों
में भी अनहोनी की आशंका होने लगी। काफी देर बाद लोगों को पता चला कि
एसीएम सात तम्बाकू निषेध अभियान के तहत भक्तों के बीच जागरूकता अभियान
चलाने मंदिर पहुंचे थे।
प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर के महंत जितेन्द्र दास जी से आधे घंटे के लिये मंदिर
को बंद किए जाने की बात कही। मान्यता के चलते असमय मंदिर बंद करने से
मना करने पर एसीएम सात और पनकी मंदिर के महंत जितेन्द्र दास के बीच नोकझोंक
भी हुई। घटना पर पनकी मंदिर के महंत जितेन्द्र दास जी ने बताया कि प्रशासनिक
अधिकारी मंदिर बंद कर मंदिर परिसर में तम्बाकू निषेध अभियान चलाने की बात
कर रहे थे।
मना करने पर नौबत नोकझोंक तक पहुंच गई। उधर पूरे प्रकरण पर एसीएम सात
डीडी वर्मा ने बताया कि तम्बाकू निषेध अभियान मंदिर में चलाया जाना था। मंदिर
को बंद कराने जैसी कोई बात नहीं हुई थीं। मंदिर के महंत को गलत फहमी हो
गई थी।
(महेश प्रताप सिंह)