अरुण जेटली के भाषण में सो गए बीजेपी MLA
भोपाल। बीजेपी से सीनियर नेताओं को उस वक्त शर्मिंदगी झेलनी पड़ी जब केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली गुरुवार को भोपाल स्थित पार्टी हेडक्वॉर्टर में स्टेट एक्जेक्युटिव मीटिंग को संबोधित कर रहे थे तब पार्टी पदाधिकारी झपकियां ले रहे थे।
इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पार्टी के सीनियर नेता प्रभात झा, विनय सहस्रबुद्धे, प्रकाश जावडेकर और नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे।
जेटली इस भाषण में शिव राज सिंह चौहान की तारीफों के पुल बांध रहे थे। जेटली ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'बहुत की कम समय में छत्तीसगढ़ ग्रोथ और डिवेलपमेंट के रास्ते पर आगे बढ़ा है। इंडिया की रेटिंग सुधार हुआ है जिससे साफ पता चलता है कि देश तरक्की कर रहा है। मोदी सरकार ने थोड़े ही समय में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है।'
हालांकि जब जेटली गुड गवर्नेंस के लिए मोदी के मंत्र की चर्चा कर रहे थे तब कई एमएलए और पार्टी कार्यकर्ता कॉफ्रेंस हॉल में झपकियां ले रहे थे। दिलचस्प बात यह है कि इस कॉफ्रेंस के लिए काफी इंतजाम किया था। जेटली का यह भाषण किसानों की फसल की नुकसान के लिए मुआवजा बढ़ाने के ऐलान का एक हिस्सा था।
(IMNB)