रायपुर आईआईएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति
रायपुर 16 अप्रैल 2015.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार 17 अप्रैल को रायपुर दौरे पर होंगे। वे रायपुर राजधानी के सेजबहार में स्थित आईआईएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। राष्ट्रपति दोपहर 1:00 बजे से शाम 6 बजे तक यहां रहेंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बुधवार और आज गुरुवार को पुलिस ने उनके प्रवास का रिहर्सल किया।
राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान राजधानी में करीब 1200 जवान तैनात रहेंगे, साथ ही छह आईपीएस अधिकारियों की ड्यूटी उनकी सुरक्षा के लिए लगाई जाएगी। आईजी जीपी सिंह को सुरक्षा व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति को एयरपोर्ट पर रिसीव करने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी समेत सात लोग जाएंगे। वहां से वे राजभवन आएंगे। राष्ट्रपति के काफिले को एयरपोर्ट से राजभवन पहुंचने में मात्र 12 मिनट का समय लगेगा। वे जिस रास्ते से गुजरेंगे उस पर आधे घंटे पहले ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।