कानपुर - मैं सपा नेता बोल रहा हूं, काम ठीक से करो वर्ना..
कानपुर। सपा के शासनकाल में इन दिनों छोटा से छोटा नेता भी खुद को सीएम से कम नहीं समझ रहा है, आलम ये है कि थानाध्यक्ष तक को फोन पर धमकियां दी जा रही हैं कि काम ठीक से करो वर्ना..। ये नज़ारा आज कानपुर के थाना कोतवाली में देखने को मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस एरिया में छत पर रिलायंस टावर लगाने के विरोध में सैकड़ों क्षेत्रीय लोगों ने कोतवाली थाना घेर लिया और जमकर हंगामेबाजी शुरु कर दी और एसओ भीड़ को शांत कराने में लगे थे तो उनके मोबाइल पर एक फोन आया और उधर से किसी ने कहा कि ‘मैं कन्नौज से सपा नेता बोल रहा हूं और अपना काम ठीक से करो वर्ना आगे के लिए तुम खुद ही जिम्मेदार होगे।
कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित दूध वाले बंगले में रहने वाले अशरफ अपनी बिल्डिंग में रिलायंस का टावर लगवा रहे हैं। टावर लगाने की जानकारी होने पर पड़ोसियों ने इसका विरोध कर दिया। इस पर अशरफ व कई लोगों से कहासुनी भी हुई। लोगों ने घटना की जानकारी क्षेत्रीय सभासद नीना अवस्थी को दी। टावर लगाने के विरोध में सैकड़ों लोगों ने दोपहर में कोतवाली थाने की घेरा बन्दी कर नारेबाजी शुरु कर दी। बवाल की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष हरीराम वर्मा सिपाहियों की मदद से आक्रोशित भीड़ को शांत कराने लगे। मामले को शांत कराते समय एसओ के मोबाइल पर एक फोन आया और कन्नौज से खुद को सपा नेता बताते हुए थानाध्यक्ष को धमकाने लगा। जिस पर एसओ ने फोन को बन्द कर दिया । कुछ ही देर में सीओ जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव भी आ गए और भीड़ को शांन्त कराया। एसओ से जानकारी की गई तो उन्होंने फोन पर धमकी दिए जाने की बात बताई है।
उन्होंने बताया कि फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाकर धमकी देने वाले की तलाश की जा रही है। एसएसपी शलभ माथुर ने एसओ को धमकी भरा फोन आने के मामले को गंभीर बताया है। उन्होंने धमकी देने वाले को जल्द पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया है।