Breaking News

मोदी के कार्यकाल में ही बनेगा राम मंदिर - नृत्य गोपाल दास

लखनऊ 21 अप्रैल 2015. राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास को भरोसा है कि अयोध्या में राम मंदिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही कार्यकाल में बनेगा। एटा के कासगंज में साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि राम मंदिर के निर्माण में न्यायालय की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचने देंगे। अति शीघ्र मंदिर निर्माण में आने वाली बाधाएं दूर हो जाएंगी।
एटा में कासगंज, सैलई के संकट मोचनधाम के वार्षिक समारोह में महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा राम मंदिर निर्माण का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण केंद्र सरकार सीधे हस्तक्षेप नहीं कर पा रही, मगर इस मुद्दे पर वह गंभीर हैं। मौजूदा मोदी सरकार में ही राम मंदिर बनेगा। हमें उम्मीद है कि बातचीत और सरकारी प्रयासों के जरिए मंदिर निर्माण का मार्ग शीघ्र प्रशस्त हो जाएगा। उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक के 'प्रत्येक हिंदुस्तानी में भगवान राम का डीएनए' वाले बयान को सही ठहराया। महंत ने कहा कि भगवान राम आस्था के प्रतीक हैं, वे सबके दिल में बसते हैं। महंत ने कहा कि गो हत्या रोकने के लिए समाजसेवियों को भी आगे आना चाहिए। गो हमारी संस्कृति है, इसकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मौजूदा हालातों पर कहा कि आज प्रदेश में प्रकृति की मार के चलते किसानों की फसलें नष्ट हो गईं हैं। ऐसे में गोमाता के चारे की भी समस्या आएगी। इसके लिए किसानों की मदद को आमजन को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर देशवासी को अपनी संस्कृति से प्रेम होना चाहिए, पर दुखद है कि संस्कृति पर कुठाराघात करने वाली पीके जैसी फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं। ऐसी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगनी चाहिए।

(IMNB)