45वीं बार ट्रांसफर पर खेमका ने कहा- यह दर्द भरा पल है
नई दिल्ली। करियर में 45वीं बार ट्रांसफर हुए सीनियर आईएएस ऑफिसर अशोक खेमका ने अपने तबादले पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि यह दर्द भरा पल है।
रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील को कैंसल कर सुर्खियों में आए सीनियर आईएएस अशोक खेमका को खट्टर सरकार ने परिवहन आयुक्त जैसे अहम पद से हटाकर कम महत्व वाले पुरातत्व और संग्रहालय विभाग में डीजी और सचिव बनाया है।
बुधवार देर शाम जारी हुई 9 आईएएस अफसरों और एक एचसीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट में खेमका का भी नाम था।
ट्रांसफर के बाद खेमका ने बीती रात ट्वीट किया, 'हद में रहने की गंभीर चुनौतियों और निहित स्वार्थ के बीच ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में भ्रष्टाचार से लड़ने और सुधार को लागू करने की पूरी कोशिश की। यह वाकई दर्द भरा पल है।'
पिछली कांग्रेस सरकार में भी खेमका लंबे समय तक पुरातत्व और संग्रहालय विभाग में थे। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी सरकार उन्हें परिवहन विभाग के जरिए मुख्य धारा में वापस लेकर आई थी।
(IMNB)