मुस्तफा कमाल ने आईसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
नई दिल्ली। मुस्तफा कमाल ने इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि कमाल ने वर्ल्ड कप ट्रोफी विवाद के कारण यह कदम उठाया है। वर्ल्ड कप ट्रोफी ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने सौंपी थी जिसके बाद कमाल नाराज थे और उन्होंने कहा था कि उन्हें जानबूझकर ट्रोफी सौंपने के संवैधानिक अधिकार से वंचित रखा गया।
कमाल ने इसके बाद अपना नाराजगी जताते हुए धमकी दी थी की वह कुछ लोगों की 'शरारतों' का खुलासा करने वाले हैं जिन्होंने उन्हें विश्व कप ट्रोफी सौंपने के 'संवैधानिक अधिकार' से वंचित रखा था।
वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में भारत के हाथों बांग्लादेश की हार के बाद कमाल ने अंपायरिंग के निर्णयों को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी। उन्होंने मैच के दौरान रोहित शर्मा के आउट होने पर उस बॉल को अंपायरों द्वारा नो बॉल करार दिए जाने के फैसले से नाराज थे और उन्होंने आईसीसी पर भारत को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था।
इसके बाद मेलबर्न में वर्ल्ड कप ट्रोफी सौंपने के दौरान कमाल की अनदेखी की गई और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क को वर्ल्ड कप की ट्रोफी आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने सौंपी। नियमों के मुताबिक विजेता टीम के कप्तान को वर्ल्ड कप ट्रोफी आईसीसी अध्यक्ष सौंपता है। इसके बाद कमाल ने कहा था कि आईसीसी इंडियन क्रिकेट काउंसिल बन गई है।
(IMNB)