स्मृति ईरानी ने गोवा के ट्रायल रूम में पकड़ा हिडन कैमरा
गोवा। गोवा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पॉप्युलर ब्रैंड फैब इंडिया स्टोर के ट्रायल रूम में हिडन कैमरे पाए गए। दिलचस्प बात यह है कि इन कैमरों पर किसी और की नहीं बल्कि मानव संसाधन मंत्री स्मृति की नजर गई।
स्मृति शुक्रवार दोपहर 12:42 के लगभग फैब इंडिया के शोरूम में शॉपिंग करने गईं थीं। वहां ट्रायल रूम में उनकी नजर हिडन कैमरे पर गई, जिसका पूरा फोकस अंदर की ओर यानी ट्रायल रूम की ओर था।
यह देखकर स्मृति शॉक्ड रह गईं और सबसे पहले उन्होंने अपने पति को इस बारे में बताया जिसके बाद शोरूम में काफी हंगामा हुआ।
स्मृति ने कैलंगुट के बीजेपी एमएलए माइकल लोबो को फोन करके इसकी जानकारी दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए माइकल लोबो ने बताया कि स्मृति ने मुझे दोपहर 12:47 के लगभग फोन करके इसकी जानकारी दी। लोबो ने बताया कि पुलिस कुछ ही देर में फैब इंडिया के शोरूम में पहुंच गई और वहां से सारे कैमरों और कंप्यूटर डिवाइस को हटा दिया गया।
पुलिस ने फैब इंडिया के स्टाफ से पूछताछ भी की। स्टाफ के मुताबिक ये कैमरे चार महीने पहले लगाए गए थे। लोबो ने कहा कि ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम औरतों के खिलाफ ऐसी घटनाओं को सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कल वह गोवा के एसपी और डीजीपी से भी मिलेंगे और कहेंगे कि वे सादे कपड़ों में जा कर सभी शोरूम्स पर छापे मारें।
इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली गई है। स्मृति ने अपना बयान भी दर्ज करा दिया है।
(IMNB)