Breaking News

लीबिया के पास नाव डूबी, 400 लोगों की मौत

रोम । लीबिया से इटली पहुंचने की कोशिश कर 400 से अधिक प्रवासियों की नाव डूबने के कारण मौत हो गई। यह जानकारी इस हादसे में जीवित बचे लोगों के हवाले से एक एनजीओ ने दी है। भूमध्यसागर में नाव डूबने का यह ताजा मामला है। सेव द चिल्ड्रन नाम के एनजीओ के मुताबिक, नाव में करीब 550 लोग सवार थे और लीबियाई तट छोड़ने के 24 घंटों के भीतर ही नाव पलट गई।
नाव में सवार लोग गैरकानूनी तरीके से इटली पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। इस हादसे में बचे करीब 150 लोगों को मंगलवार सुबह इटली के दक्षिणी पोर्ट पर लाया गया। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, हादसा रविवार को हुआ। इटली के तटरक्षक बल ने भी कहा है कि उन्होंने डूब गई नौका से 144 लोगों को बचाया जबकि नौ शव बरामद किये गए हैं। सेव द चिल्ड्रन के मुताबिक, हादसे में बचे लोग इटली के दक्षिणी पोर्ट रेगियो कालाब्रीया पहुंचे। जिनेवा स्थित संस्था 'इंटरनैशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन' यानी आईओएम के मुताबिक, भूमध्य सागर में इस साल हादसों के चलते पहले ही 500 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 47 था। आईओएम के अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, 'हमारी संस्था ने इस हादसे में बचने वाले कई लोगों से बातचीत की। उनका कहना है कि जब वे नाव में सवार हुए थे तो लोगों की संख्या 500 से 550 के बीच थी।' आईओएम के प्रवक्ता का कहना है, 'हम जांच कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि हादसा कैसे हुआ।' हालांकि शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि इटली की बचाव टीम के शिप को देखकर नाव में सवार लोगों में अफरा-तफरी मची होगी और नाव पलट गई।



(IMNB)